Chairman Desk

प्रिय छात्राओं, 

आपको यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि महिला उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में महाराजा महिला महाविद्यालय की स्थापना 2009 में की गई। इसका संचालन आजाद शिक्षा सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। इसके सफलतापूर्वक 9 वर्ष हो गए हैं। अब यह महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान बना चुका है। यह महाविद्यालय शहरी कोलाहल से दूर शांत वातावरण के बीच स्थित है।  मुझे अत्यन्त प्रसन्नता है कि हम सभी के प्रयासों से इतने कम समय में इस महाविद्यालय ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, नैतिक, चारित्रिक शिक्षा प्रदान करने के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। 

इस महाविद्यालय में पुस्तकालय, वाचनालय, खेलकूद, कम्प्यूटर लैब, एन.एस.एस. की भी अच्छी व्यवस्था है। आप इनका सदुपयोग कर अपने व्यक्तित्व का चहुंमुखी विकास कर सकते हैं।  अतः इस महाविद्यालय में प्रवेश लेकर अपने व्यक्तित्व का चहुंमुखी विकास कर अपने जीवन को उन्नत बनायें। 

इन्हीं शुभकामनाओं के साथ ! 

दलीप सिंह यादव (चेयरमैन )