प्रिय छात्राओं,
आज महाराजा महिला महाविद्यालय इतने कम समय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में महिला शिक्षा के लिए सुरक्षित शैक्षिक स्थान के लिए कोई नाम आता है तो वह है महाराजा कॉलेज।
महाविद्यालय की शोभा उसके प्रतिभावान छात्रों से होती है। जिस महाविद्यालय की छात्राएँ अनुशासित, सुसंस्कृत व सभ्य होती हैं, उसकी ही समाज में अपनी अलग पहचान होती है। इसी धारणा को ध्यान में रखते हुए इस महाविद्यालय में छात्राओं के सम्पूर्ण विकास का ध्यान रखा जाता है।
इस महाविद्यालय का उद्देश्य शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्रओं में स्नेह, प्रेम, सहयोग, अनुशासन की भावना का विकास करना है जिससे वे अपने माता-पिता, परिवार व समाज की सेवा कर सकें।
मैं आपको निश्चित रूप से विश्वास दिलाता हूँ कि जिस विश्वास के साथ आपने इस महाविद्यालय में प्रवेश लिया है वही विश्वास आपके भविष्य को सँवारने वाला होगा।
आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ !
कंवर सिंह यादव (निर्देशक)